उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने की घटना अत्यंत दुखद: कुमारी शैलजा

नई दिल्ली: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री, उत्तराखंड की प्रभारी एवं सिरसा की सांसद कुमारी शैलजा ने उत्तरकाशी जिले के धराली और सुक्की गांव में बादल फटने और हर्षिल में सेना के कैम्प को नुक़सान और वहाँ झील बनने की घटना को अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक बताया है। सांसद ने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा में जानमाल की भारी क्षति की खबरें अत्यंत चिंताजनक हैं, और कई नागरिकों के लापता होने की सूचना ने मन को व्यथित कर दिया है।
सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि वे बाबा केदारनाथ से प्रार्थना करती हैं कि सभी लोग सकुशल हों और जो लोग लापता हैं उनका शीघ्रता से सुराग मिले। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। हम इस दुख में बराबर के भागीदार हैं।
कुमारी शैलजा ने उत्तराखंड सरकार एवं केंद्र सरकार से आग्रह किया कि राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाई जाए, प्रभावित परिवारों को तुरंत सहायता उपलब्ध कराई जाए और भविष्य में ऐसी आपदाओं से निपटने के लिए ठोस और कारगर रणनीति अपनाई जाए। यह भी बताया कि उत्तराखंड कांग्रेस की स्थानीय इकाइयों को निर्देश दिए गए हैं कि वे तत्काल राहत कार्यों में प्रशासन का सहयोग करें और जरूरतमंदों तक हर संभव मदद पहुंचाएं।
——–
मृतकों की आत्मा की शांति को प्रार्थना
देहरादून: प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना की अध्यक्षता में पार्टी मुख्यालय में उत्तरकाशी आपदा में जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए शोक सभा का आयोजन किया व घटना में घायल लोगोँ के स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से प्रार्थना की सभा में प्रदेश कांग्रेस महामन्त्री जगदीश धीमान, दिनेश कौशल, आनंद जगूड़ी, गिरिराज किशोर हिंदवान, विकास भारद्वाज, सन्दीप धूलिया आदि उपस्थित रहे।