
देहरादून: महिला के हमलावर की तलाश में मसूरी के एक होटल में चेकिंग को गई पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। एक गोली सब इंस्पेक्टर मिथुन के पेट पर लगी, जिससे वह घायल हो गए। घायल सब इंस्पेक्टर को मैक्स अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां आपरेशन के बाद उनकी हालत ख़तरे से बाहर बताई जा रही है।
कुछ दिनों पहले थानों रोड पर रायपुर पुलिस को एक महिला बेहोशी की हालत में मिली थी। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सिटी स्कैन में पता चला कि उसके सिर पर गोली धसी है। आपरेशन के बाद उसके सिर से गोली निकाली और अब वह ठीक है। पूछताछ में पता चला कि महिला को गोली उसके पति शुभम ने मारी है। इस बीच पुलिस को शुभम की लोकेशन मसूरी में मिली। सब इंस्पेक्टर मिथुन पुलिस टीम के साथ चेकिंग को पहुंचे तो शुभम ने गोली चला दी, जो सब इंस्पेक्टर मिथुन के पेट में लगी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त शुभम के पैर पर गोली मारी दी, लेकिन घायल होने के बावजूद वह भाग गया।
बाद में पुलिस ने उसे कुठालगेट के पास गिरफ्तार कर लिया। इधर, सब इंस्पेक्टर को गंभीर हालत में मैक्स अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उनकी हालत ख़तरे से बाहर है।
आरोपित बदमाश पानीपत, हरियाणा का रहने वाला है। परिवार में जमीनी विवाद चल रहा था। सितंबर से उसके पिता भी थे गायब। अब पता चला कि उसने अपने पिता की भी हत्या कर दी थी। शुभम के पास से दो पिस्तौल और दो मैगजीन बरामद हुई। इस बीच, घायल सब इंस्पेक्टर मिथुन को गंभीर हालत में मैक्स अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उनकी हालत ख़तरे से बाहर है।
इधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना का संज्ञान लेते हुए एसएसपी को घायल पुलिस कर्मी के बेहतर इलाज के लिए कहा है और अभियुक्त पर कठोर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं।