थराली में मलबे में लापता शख्स का तीन दिन बाद भी पता नहीं

चमोली: 22 अगस्त की रात चमोली जिले के थराली में आई आपदा के बाद रेस्क्यू का सोमवार को तीसरा दिन था। रेस्क्यू में लगी टीमें अभी भी एक लापता शख्स को नहीं ढूंढ सकी हैं। मलबे से तहस नहस हुए इलाके का ड्रोन वीडियो सामने आया है।
थराली में रेस्क्यू ऑपरेशन का ड्रोन वीडियो: ड्रोन वीडियो में थराली में अचानक आई बाढ़ के बाद हुई बर्बादी के दृश्य विचलित करने वाले हैं। इन दृश्यों में एक ओर जहां रेस्क्यू ऑपरेशन देखा जा सकता है, तो वहीं लोगों को बाढ़ में बर्बाद हुआ अपना सामान ढूंढते हुए देखा जा सकता है।
युद्धस्तर पर रेस्क्यू वर्क: एसडीएम पंकज भट्ट ने बताया कि चेपडों गांव में रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं। यह गांव आपदा से सबसे ज़्यादा प्रभावित हुआ है। उप जिलाधिकारी भट्ट ने बताया कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के साथ स्थानीय अधिकारियों के सभी विभाग राहत, बचाव और खोज कार्यों के लिए यहां मौजूद हैं।
———–
मैं थराली में अचानक आई बाढ़ से प्रभावित होने वाले पहले कुछ लोगों में से एक था. मेरे घर में लगभग पांच फीट ऊंचा मलबा घुस आया था. हम पूरी रात बाहर ही रहे थे. हमें बाज़ार क्षेत्र में भी भारी नुकसान की सूचना मिल रही थी.
-पंकज भट्ट, एसडीएम, थराली