जनता ने खुद ही खोल दिया दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे
- वीडियो वाइरल: गीता कॉलोनी से खजूरी की दूरी 3-4 घंटे में तय होने के बजाय 5-7 मिनट में की पूरी

दिल्ली/देहरादून : बुढ़वा शाम मोनेस्ट्री मार्केट और कश्मीरी गेट के आसपास भारी बाढ़ और ट्रैफिक के बीच दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेसवे (NH 709B) के एक हिस्से को जनता ने खुद ही खोल दिया। शांति वन से खजूरी तक जाम के कारण लोग घंटों फंसे हुए थे, लेकिन पत्थर हटाकर हाइवे का उपयोग करने से यात्रा महज मिनटों में पूरी हुई।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई रील
इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे ‘जाम में जनता द्वारा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे की ग्रैंड ओपनिंग’ नाम दिया गया है। लोग गीता कॉलोनी से खजूरी की दूरी 3-4 घंटे में तय होने के बजाय 5-7 मिनट में पूरी कर गए।
लंबे समय से मांग थी हाइवे खोलने की
स्थानीय लोगों का कहना है कि गीता कॉलोनी से मंडोल तक हाइवे बन जाने के बाद इसे खोलना चाहिए था। इस हिस्से के खुलने से खजूरी चौक और गीता कॉलोनी तक का जाम कम हो सकता था।
प्रशासन की चेतावनी
हाइवे के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि सुरक्षा के लिए पत्थर लगाए गए थे और गार्ड तैनात रहते हैं। उन्होंने कहा कि आधिकारिक उद्घाटन के पहले हाइवे पर खुद से प्रवेश करना खतरनाक है और लोग ऐसा न करें।
जनता की पहल से मिली राहत
जाम में फंसे लोगों की पहल से यह साबित हुआ कि इस हिस्से के खुलने से ट्रैफिक में कितनी तेजी और राहत आ सकती है। प्रशासन अब इस पर विचार कर सकता है कि हाइवे को जल्द ही आधिकारिक रूप से खोल दिया जाए।