उत्तराखंडक्राइमनई दिल्लीपुलिस-प्रशासन

दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, हड़कंप

दिल्ली: राजधानी दिल्ली और नोएडा समेत एनसीआर के करीब 100 स्कूलों को बुधवार तड़के बम से उड़ाने की धमकी से खलबली मच गई। धमकी स्कूलों के ऑफिशियल ईमेल आईडी पर सुबह 4 बजे दी गई। स्कूल मैनेजमेंट ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने सभी स्कूलों के कैंपस को खाली कराकर गहन सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। मैनेजमेंट ने पैरेंट्स को मैसेज भेजकर बच्चों को घर ले जाने का अनुरोध किया। कुछ देर बाद स्कूलों में बच्चों को ले जाने के लिए पैरेंट्स पहुंचने लगे। दिल्ली पब्लिक स्कूल नोएडा की प्रिंसिपल ने बताया कि उनको भी ऐसा ही धमकी वाला एक ईमेल मिला है। उन्होंने छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एहतियातन उनको तुरंत घर वापस भेजना शुरू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि स्कूलों को धमकी भरा ईमेल रूस से भेजा गया है।

 

दिल्ली पुलिस ने धमकी देने वाले का पता लगाया : उपराज्यपाल

स्कूलों को धमकी मिलने पर दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने कहा, “सूचना के बाद दिल्ली पुलिस बहुत जल्दी मौके पर पहुंच गई और पूरे इलाके को घेर लिया गया। तलाशी अभियान जारी है। डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक इकाइयां भी काम कर रही हैं। दिल्ली के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि दिल्ली पुलिस पूरी तरह से तैयार है और हम किसी भी अप्रिय घटना को रोकने की कोशिश करेंगे। दिल्ली पुलिस ने पता लगा लिया है कि ये ईमेल कहां से आ रहे हैं, मैं बस इतना ही कहना चाहूंगा दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
20:04