त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: अंतिम चरण में 65 प्रतिशत मतदान, कुछ जगह विवाद भी हुआ, लाठी-डंडे चले

देहरादून: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के दूसरे और अंतिम चरण में करीब 65 प्रतिशत मतदान हुआ। सोमवार शाम चार बजे तक 58.12 प्रतिशत मतदान हो चुका था। कुछ जगह विवाद की भी खबर है, जहां दो पक्षों में लाठी-डंडे चले। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से दोनों पक्षों को शांत कराया। विदित हो कि सुबह 10 बजे तक 12.42 प्रतिशत, दोपहर 12 बजे तक 29.22 प्रतिशत और दोपहर 2 बजे तक 41.95% मतदान हुआ था।
दूसरे और अंतिम चरण में सोमवार को 40 विकासखंडों में वोटिंग सुबह 8 बजे से वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हुई। मतदान के लिए लोगों में खासा उत्साह दिखाई दिया। सुबह से ही लोग बड़ी संख्या में वोटिंग के लिए मतदान केंद्रों का रुख कर रहे थे। दूसरे चरण में सदस्य ग्राम पंचायत के 933 पदों पर 1998 प्रत्याशी, प्रधान ग्राम पंचायत के 2726 पदों पर 7833 प्रत्याशी, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 1225 पदों पर 4214 प्रत्याशी, सदस्य जिला पंचायत के 14 पदों पर 716 प्रत्याशी मैदान में थे। साथ ही कुल 14 हजार 761 प्रत्याशी मैदान में थे।
शाम 4 बजे तक के मतदान का प्रारंभिक आंकड़ा आ चुका है। चमोली जिले में 56.66 प्रतिशत मतदान हुआ है। टिहरी गढ़वाल जिले में शाम 04 बजे तक कुल 54.51 प्रतिशत मतदान हुआ था।
चंपावत में स्ट्रांग रूम पहुंचने लगी पोलिंग पार्टियां
चंपावत में दूसरे चरण की वोटिंग के बाद पोलिंग पार्टियां स्ट्रांग रूम पहुंचने लगी हैं। पोलिंग पार्टियां प्राथमिक विद्यालय बाराकोट से पहुंची हैं। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने सभी मतदान कर्मियो को विभिन्न मतदान केंद्र से पहुंच रही मत पेटियों को सुरक्षित रूप से जमा करने के निर्देश दिये हैं।
गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने नकोट डाला वोट
गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने अपने गांव नकोट में मतदान किया. वहीं दूसरी ओर चमोली जिलाधिकारी संदीप तिवारी एवं पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने दशोली विकासखंड के देवलधार स्थित मतदान केंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि मतदान को निष्पक्ष एवं सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। प्रशासन मतदान प्रक्रिया पर सतत निगरानी बनाए हुए है।
नैनीताल में 12 बजे तक 18 प्रतिशत हुआ मतदान
नैनीताल जिले के बाल्दियाखान में मतदान के लिए लाइन लगी दिखाई दी। नैनीताल जिले में पंचायत चुनाव को लेकर 12:00 बजे तककरीब 18 प्रतिशत मतदान हुआ। जिले के चार विकासखंड भीमताल, हल्द्वानी, कोटाबाग एवं रामनगर के कुल 522 मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी है। मतदाता उत्साहपूर्वक मतदान में भाग ले रहे हैं। निर्वाचन की पारदर्शिता एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी बूथों पर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतदान को निष्पक्ष बनाए रखने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।
108 वर्षीय बुजुर्ग ने किया मतदान
कीर्तिनगर ब्लॉक में मतदान के दौरान रिमझिम बारिश के बीच मतदाता मतदान केंद्रों में पहुंचे। राजकीय इंटर कॉलेज किलकिलेश्वर में मतदान करने पहुंचे 108 वर्षीय गुठांई चौरास के निवासी मंगल सिंह नेगी मतदान के प्रति उत्साहित दिखे। उन्होंने मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कहा कि वह पंचायत, विधानसभा, लोकसभा सभी चुनावों में वोट देते आए हैं। उन्हें उम्मीद है कि उनका दिया गया एक वोट अच्छे जनप्रतिनिधि का चुनाव करेगा। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति को अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदार बनने की बात कही।