त्यौहारी सीजन में टमाटर हुआ और लाल, 100 रुपये किलो पहुंचे दाम
आने वाले दिनों में राजधानी देहरादून में प्याज की कीमतों में भी हो सकती है वृद्धि

देहरादून: त्यौहारी सीजन में देहरादून के खुदरा बाजारों में टमाटर की कीमतें बढ़कर 100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश के कारण टमाटर की कीमतों में उछाल आया है। व्यापारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में प्याज की कीमतों में भी उछाल आने की उम्मीद है।
देहरादून की एक मंडी के व्यापारी ने कहा कि अभी आप 70 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से प्याज खरीद सकते हैं। लेकिन जल्द ही कीमतें बढ़ सकती हैं। पिछले दो महीनों में टमाटर और प्याज जैसी जरूरी सब्जियों की खुदरा कीमतें लगभग दोगुनी हो गई हैं।ज्ञसब्जी विक्रेता सुशील कुमार ने कहा, “एक महीने में ही दोनों जरूरी सब्जियों की कीमतें लगभग दोगुनी हो गई हैं।”
पिछले एक महीने में फूलगोभी, पत्तागोभी, भिंडी, बैगन जैसी कई सब्जियों की कीमतों में काफी बढ़ोतरी देखी गई है। पिछले साल देहरादून में टमाटर की कीमतें 300-350 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई थीं। देहरादून के थोक बाजार के एक व्यापारी ने कहा, ‘सब्जियों की कीमतों में वृद्धि के दो बड़े कारण हैं – एक तो मानसून सीजन खत्म हो रहा है और दूसरा अगले महीने से शुरू होने वाला त्यौहारी सीजन।’ इस बीच, कांग्रेस नेताओं ने सब्जियों की कीमतों में भारी वृद्धि की निंदा करते हुए कहा कि इससे लोगों खासकर गरीबों पर प्रतिकूल असर पड़ेगा।