
देहरादून: कलाश्रय की ओर से शनिवार को यहां सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रसिद्ध फिल्म गीतकार प्रसून जोशी समेत आठ कलाकारों को सरस्वती साधना सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीत गायक पद्मविभूषण सम्मान से सम्मानित गान सरस्वती स्व. किशोरी अमोणकर की याद में दिया गया। सम्मानित होने वाले अन्य कलाकारों में सोनल मानसिंह, वायलिन वादक उस्ताद असगर हुसैन, रुचिरा केदार, मंजू नारायण, डा. योगी एरोन, डा. स्मिता बहुगुणा और डा. डीआर पुरोहित शामिल हैं।
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल जी और वरिष्ठ राजनेता सूर्यकांत धस्माना ने कलाकारों को सम्मानित किया। इस दौरान सुबोध उनियाल ने कहा कि प्रदेश सरकार गढ़वाली और कुमाऊंनी भाषा को संवैधान की अनुसूची में शामिल कराने के लिए प्रयासरत है। कहा कि भाषा मंत्री होने के नाते उन्होंने साहित्यकारों को सम्मानित करने का फैसला किया।
पिछले दो साल से साहित्य गौरव सम्मान साहित्यकारों को दिया जा रहा है। प्रसून जोशी ने मातृभाषा को आगे बढ़ाने पर जोर दिया।
सरस्वती साधना सम्मान से सम्मानित वायलिन वादक उस्ताद असगर हुसैन खां ने वायलिन की शानदार प्रस्तुति दी। संस्था के अध्यक्ष हिमांशु दरमोड़ा ने एक गीत और ग़ज़ल की प्रस्तुति दी, जिसे श्रोताओं ने खूब सराहा। संचालन विनीता गेरा ने बख़ूबी किया।