
शब्द क्रांति लाइव ब्यूरो, चमोली : चमोली पुलिस कप्तान रेखा यादव के निर्देश पर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
बुधवार को सुनला थराली के पास वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस ने दिग्विजय कुमार निवासी परिनगर हाल तल्ली पनाई गौचर व बलदेव सिंह निवासी नागनाथ पोखरी हाल तल्ली पनाई गौचर, जिला चमोली को 375 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने पकड़ी गई चरस की कीमत 37 हज़ार 500 रुपये बताई है।