शिवायन महोत्सव की तैयारियां तेज, विभिन्न समितियां गठित, दायित्व सौंपे
4- 5 दिसम्बर को हरिद्वार में होगा शिवायन महोत्सव

देहरादून: अंतरराष्ट्रीय साहित्य कला संस्कृति न्यास साहित्योदय के बैनर तले 4-5 दिसम्बर को हरिद्वार में होने वाले शिवायन महोत्सव की तैयारियां तेज हो गई हैं। मंगलवार को दून क्लब में आयोजित बैठक में आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर दायित्व सौंपे गए।
बैठक में आयोजन स्थल को गढ़वाली लुक देने के लिए गढ़वाल से संबंधित पोस्टर-बैनर बनाने पर चर्चा की गई। बाहर से आने वाले अतिथियों को पहाड़ी व्यंजन परोसने पर भी विचार किया गया। हरिद्वार के निष्काम ट्रस्ट आश्रम में प्रस्तावित दो दिवसीय *शिवायन महोत्सव* में भगवान शिव पर आधारित *शिवायन* ग्रँथ के साथ ही करीब एक दर्जन पुस्तकों का विमोचन, विराट कवि सम्मेलन, सम्मान समारोह और तीर्थाटन होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वयं बाबा भोलेनाथ होंगे। इसके अलावा स्वामी बाबा रामदेव, महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी, साध्वी ऋतम्भरा, आर के सिन्हा, देवी सहित उत्तराखंड के कईं प्रतिष्ठित साधु संत, साहित्यकार, कलाकार और गणमान्य लोगों के शामिल होने की सम्भावना है। बैठक में अध्यक्ष शोभा पाराशर के अलावा अनिल अग्रवाल, इंदू अग्रवाल, सुनील पाराशर, निशा अतुल्य, अनिता सोनी और दर्द गढ़वाली मौजूद थे।