
रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग जिले में नरकोटा के पास करोड़ों रुपए की लागत से बनाया जा रहा सिग्नेचर ब्रिज का एक हिस्सा गुरुवार शाम अचानक टूट गया। हालांकि इसमें कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि आपदा कन्ट्रोल रूम को शाम 4.15 पर सूचना प्राप्त हुई कि नरकोटा के पास निर्माणाधीन सिग्नेचर ब्रिज का एक हिस्सा टूट गया है। सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन टीम मौके पर पहुंची तथा घटना के सम्बंध में आर.सी.सी. कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर रूपेश मिश्रा से जानकारी प्राप्त की गई। उन्होंने बताया कि सायं 4.15 बजे नरकोटा में निर्माणाधीन सिग्नेचर ब्रिज का रूद्रप्रयाग की ओर से एक हिस्सा टूट गया। उक्त समय पर कोई भी मजदूर कार्य नहीं कर रहा था। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि आपदा प्रबंधन टीम द्वारा भी घटना स्थल पर सर्च अभियान चलाया गया, जिसमें कोई भी जन हानि नहीं हुई है।