बोलेरो पर गिरे बोल्डर, दो लोगों की मौत
- सोनप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर हुए इस हादसे में तीन अन्य लोग हुए गंभीर घायल

रुद्रप्रयाग: सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच सोमवार सुबह मुनकटिया लैंडस्लाइड जोन में पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में आने से बोलेरो में सवार दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बोलेरो में सवार सभी लोग उत्तरकाशी जिले की बड़कोट तहसील के स्यालब गांव के रहने वाले हैं, जो जाख देवता की देव डोली के साथ केदारनाथ की यात्रा पर जा रहे थे।
बताते हैं कि बोलेरो वाहन सोमवार को सोनप्रयाग से गौरीकुंड की ओर 11 सवारियों को लेकर जा रहा था कि सुबह करीब सवा सात बजे मुनकटिया लैंडस्लाइड जोन के पास अचानक पहाड़ी से एक बड़ा बोल्डर सीधे वाहन पर आ गिरा। हादसे में वाहन सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। साथ ही वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल सोनप्रयाग अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। बताया गया कि हादसे में रीता (30) पत्नी उदय सिंह, निवासी सियालब, थाना बड़कोट, उत्तरकाशी और चंद्र सिंह (50) पुत्र कलम सिंह, निवासी सियालब, थाना बड़कोट, उत्तरकाशी की मौके पर ही मौत हो गई है। इस दुर्घटना में नवीन सिंह रावत (35 वर्ष), पुत्र जयेंद्र सिंह, निवासी सियालब, थाना बड़कोट, उत्तरकाशी, ममता (29 वर्ष), पत्नी चैन सिंह पवार, निवासी सियालब, थाना बड़कोट, उत्तरकाशी और प्रतिभा (25 वर्ष), पुत्री गिरवर सिंह, निवासी सियालब, थाना बड़कोट, उत्तरकाशी गंभीर रूप से घायल हो गए। लगातार हो रही बरसात और लैंडस्लाइड जोन में पत्थर गिरने की घटनाओं से यात्री दहशत में हैं। प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वह मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों में अनावश्यक यात्रा से बचें।