#uttarakhand newsउत्तराखंडऊर्जादुर्घटनाशोक/श्रद्धांजलि
धराली की घटना पर उत्तराखंड विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन ने जताया दुख

देहरादून:: उत्तरकाशी जनपद के धराली में बादल फटने के पश्चात आई भीषण आपदा में जान गंवाने वाले सभी नागरिकों के प्रति गहरा शोक व्यक्त करता है। यह त्रासदी अत्यंत दुखद व हृदय विदारक है।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विनोद कवि ने कहा कि इस आपदा में जान गंवाने वाले सभी दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए संगठन प्रार्थना करता है और उनके परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है। इस कठिन समय में संगठन प्रभावित परिवारों के साथ खड़ा है तथा राज्य सरकार से अपील करता है कि पीड़ित परिवारों को राहत व पुनर्वास में सहायता प्रदान करें तथा घायलों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध कराएं। ईश्वर सभी शोक संतप्त परिवारों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।