#uttarakhand newsउत्तराखंडपुरस्कार/सम्मानप्रेरणादायक/मिसालसेना
उत्तराखंड के लाल शहीद कैप्टन दीपक सिंह को मरणोपरांत शौर्य पुरस्कार
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शहीद के माता-पिता को किया सम्मानित

नई दिल्ली/देहरादून: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने अद्वितीय साहस और सर्वोच्च बलिदान के प्रतीक, कॉर्प्स ऑफ सिग्नल्स की 48 राष्ट्रीय राइफल्स के वीर शहीद, उत्तराखण्ड के अमर सपूत कैप्टन दीपक सिंह जी को मरणोपरांत शौर्य चक्र से अलंकृत किया।
अगस्त 2024 में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान उन्होंने घायल होने के बावजूद साहस का अप्रतिम परिचय दिया और अंतिम सांस तक राष्ट्र की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। सैन्यभूमि उत्तराखण्ड को अपने इस वीर सपूत पर गर्व है।
शहीद कैप्टन दीपक सिंह जी का शौर्य, बलिदान और कर्तव्यनिष्ठा आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है।