#uttarakhand newsउत्तराखंडमौसम

हेमकुंड साहिब में बिछी बर्फ की सफेद चादर 

- बद्रीनाथ की ऊंची चोटियों पर भी हिमपात, ट्रैकिंग पर रोक 

देहरादून: केदारनाथ धाम के बाद सिखों के प्रमुख तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब में भी सोमवार को बर्फबारी हो गई। इससे हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है, जबकि पूरी लोकपाल भ्यूंडार घाटी में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। वहीं, निचले इलाकों में भी तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने से ठंड की दस्तक शुरू हो गई है।

दरअसल, उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई है। चमोली जिले के बदरीनाथ धाम के आसपास की चोटियों पर भी बर्फबारी हो रही है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने से निचले इलाकों में गुलाबी ठंड पड़ने लग गई है। मौसम के बदले मिजाज से सीमांत क्षेत्र ज्योतिर्मठ में जबरदस्त शीतलहर जारी है। बदरीनाथ धाम में चोटियों में बर्फबारी शुरू हो गई है। नर नारायण पर्वत, उर्वशी पर्वत, मन्नाग समेत अन्य चोटियों पर सीजन की पहली बर्फ गिरी है। अभी धाम में हल्की बारिश हो रही है। वहीं, बर्फबारी के बाद बदरीश पुरी में तापमान में गिरावट आई है। बावजूद इसके खराब मौसम पर आस्था भारी पड़ती नजर आ रही है।

ट्रेकिंग पर अस्थायी रोक:

चमोली जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन तंत्र समेत एसडीआरएफ, बीआरओ चमोली पुलिस, वन विभाग समेत सभी संबंधित विभाग को सतर्क और अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए हैं‌ वहीं, भारी बारिश और बर्फबारी के अलर्ट के चलते जिले के सभी उच्च हिमालयी क्षेत्रों में ट्रेकिंग पर भी जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है।

10 अक्टूबर को बंद होंगे हेमकुंड साहिब के कपाट: उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित गुरु गोविंद सिंह को समर्पित सिख धर्म के आस्था के केंद्र हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 10 अक्टूबर को शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। ऐसे में गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब प्रबंधन कमेटी ने कपाट बंदी से जुड़ी सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने की कयावद तेज कर दी है।

25 नवंबर को बंद होंगे बदरीनाथ धाम के कपाट: तमाम श्रद्धालु गुलाबी ठंड और ठिठुरन के बीच लाइन में लगकर भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर रहे हैं. सिंह द्वार पर भक्तों की भीड़ नजर आ रही है. रविवार यानी 5 अक्टूबर को जहां करीब 6,400 श्रद्धालुओं ने बदरी विशाल के दर्शन किए तो वहीं कपाट खुलने से लेकर अब तक करीब 14 लाख 34 हजार तीर्थयात्री बदरीनाथ धाम में दर्शन कर पुण्य लाभ कमा चुके हैं। वहीं, 25 नवंबर को बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button