उत्तराखंडराजनीतिराजनीतिक दललोकसभा चुनाव
पौड़ी से गणेश गोदियाल, टिहरी से जोत सिंह गुनसोला और अल्मोड़ा से प्रदीप टम्टा कांग्रेस उम्मीदवार घोषित

नई दिल्ली: कांग्रेस संसदीय बोर्ड की बैठक में उत्तराखंड से लोकसभा चुनाव के लिए तीन सीटों से अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।
हरिद्वार से संभवत: पूर्व मुख्यमंत्री व पार्टी के वरिष्ठतम नेता हरीश रावत के चुनाव लड़ने से इंकार करने पर उनके सुझाव पर उनके बेटे वीरेंद्र रावत को प्रत्याशी बनाया जा सकता है। इसके अलावा, नैनीताल से रणजीत रावत चुनाव लड़ सकते हैं।
पौडी लोकसभा सीट से गणेश गोदियाल, अल्मोड़ा से प्रदीप टम्टा और टिहरी से जोत सिंह गुनसोला के नाम की घोषणा कर दी गई है।