अस्पतालकाम की खबरपदोन्नति/सेवा विस्तारस्वास्थ्य
डॉक्टरों को दिवाली पर पदोन्नति का तोहफा

देहरादून : स्वास्थ्य विभाग में लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे डॉक्टरों का इंतजार अब समाप्त हो गया है। विभाग में जेडी से एडी, एसएमओ से जेडी के साथ-साथ सीनियर डेंटल सर्जन के पदों पर प्रमोशन आदेश शासन की ओर से जारी कर दिए गए हैं।
सचिव स्वास्थ्य आर राजेश कुमार ने बताया कि जेडी से एडी के 6 पद, एसएमओ सेजेडी 10 पद, व 13 सीनियर डेंटल सर्जन के पदों पर प्रमोशन आदेश जारी किए गए हैं। शासन लगातार कर्मचारियों के प्रमोशन को लेकर गंभीर दिखाई दे रहा है, जिसका नतीजा है कि रिक्त पड़े पदों पर जल्द ही नई नियुक्तियों के रास्ते भी साफ हो रहे हैं।