#uttarakhand newsउत्तराखंडदुर्घटना

हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर चलती कार बनी आग का गोला, बमुश्किल बची जान

हरिद्वार: चलती कार में अचानक आग लगने से आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कार में सवार यात्रियों ने कूद कर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी में मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और कार में लगे सीएनजी सिलेंडर को फटने से भी बचा लिया। हालांकि इस हादसे में कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। बताया जा रहा कि हादसा उस समय हुआ जब हरियाणा के यात्री हरिद्वार की ओर जा रहे थे।

मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में हरिद्वार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर जयपुरिया स्कूल के पास एक चलती कार में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में कार आग का गोला बन गई। कार में सवार यात्रियों ने किसी तरह से कूदकर अपनी जान बचाई।वहीं कार में आग लगने से हाईवे पर राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई। इसके बाद घटना की जानकारी फायर स्टेशन रुड़की को दी गई।सूचना मिलते ही तत्काल दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची।

घटनास्थल पर पहुंच कर टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने के साथ ही कार में लगे सीएनजी फिटेड सिलेंडर को भी फटने से बचा लिया। सिलेंडर फटने बड़ी घटना भी हो सकती थी। हालांकि इस घटना में कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई, अन्य कोई जनहानि नहीं हुई। कार दिनेश पुत्र प्रेम सिंह निवासी सोनीपत हरियाणा चला रहा था। वाहन चालक ने बताया कि वह सोनीपत हरियाणा से हरिद्वार की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर जयपुरिया स्कूल के सामने पहुंचे तो एक राहगीर पुलिसकर्मी ने कार को ओवरटेक कर रोका। बताया गया कि उनकी कार से भयंकर धुआं निकल रहा है। जैसे ही कार को रोका और नीचे उतरे तो आग ने वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। कार में सवार सभी यात्रियों ने नीचे कूदकर अपनी जान बचाई।

कार चालक दिनेश सिंह ने कार अपने दोस्त प्रवीण सिंह पुत्र सही रामनिवासी बड़वासनी थाना सदर जिला सोनीपत हरियाणा की होना बताया। कार में दिनेश पुत्र प्रेम सिंह, विक्रम सिंह पुत्र रोहतास सिंह, प्रवेश पुत्र राजेंद्र सिंह, दीपक पुत्र जगपाल सिंह, दीपक प्रकाश चंद्र सभी निवासी जिला सोनीपत हरियाणा के रहने वाले थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button