गैरसैंण में मौसम भी लेगा सरकार की परीक्षा
गैरसैंण में विधानसभा के मानसून सत्र की तैयारी शुरू

देहरादून: ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा में पहली बार मानसून सीजन में सत्र हो रहा है। 21 अगस्त से शुरू हो रहे तीन दिवसीय सत्र के दौरान मौसम भी परीक्षा लेगा।सत्र के लिए पूरी सरकार 20 अगस्त को गैरसैंण पहुंचेगी। विधानसभा सचिवालय ने गैरसैंण में सत्र के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। अधिकारियों व कर्मचारियों की एक टीम भराड़ीसैंण में व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे रही है। 21 से 23 अगस्त तक चलने वाले सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय को अब तक 500 से अधिक सवाल मिल चुके हैं।
ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में यह पहला अवसर है, जब प्रदेश सरकार मानसून में सत्र करवा रही है। इससे पहले गैरसैंण में बजट सत्र आयोजित होता था, लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले फरवरी माह में प्रदेश सरकार ने बजट सत्र देहरादून विधानसभा में करवा था, जिससे विपक्ष ने सरकार पर गैरसैंण की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए घेरने की कोशिश की थी। लेकिन, धामी सरकार ने मानसून सत्र में गैरसैंण में कराने का फैसला लिया, पर भारी बारिश से पहाड़ में भूस्खलन की घटना हो रही है। ऐसे में मौसम भी सरकार की परीक्षा लेगा। मौसम विभाग का 20 अगस्त के बाद पहाड़ों में तेज बारिश का पूर्वानुमान है।
शिक्षकों से बिस्तर मंगाने का आदेश निरस्त
देहरादून। खण्ड शिक्षा अधिकारी गैरसैंण ने गैरसैंण ब्लाक मुख्यालय पर स्थित माध्यमिक विद्यालयों से विधानसभा सत्र के लिए बिस्तर मंगाने का आदेश वापस ले लिया है।
आज जारी आदेश में बीईओ ने कहा कि लिपिकीय भूल वश ऐसा आदेश निर्गत किया गया है, जिसे तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है।