
नई दिल्ली: कुवैत के मंगाफ शहर में बुधवार सुबह एक बिल्डिंग में आग लग गई। इस हादसे में कम से कम 40 भारतीय मजदूरों की मौत हो गई है और दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि आग ग्राउंड फ्लोर पर रसोई में लगी और पूरी बिल्डिंग में फैल गई। इसके बाद इसमें कई लोग फंस गए। इस हादसे के बाद अब बिल्डिंग के मालिक पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
कुवैत के गृह मंत्री शेख फहद अल-यूसुफ अल-सबा ने पुलिस को बिल्डिंग के मालिक को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि बिल्डिंग में रहने वाले मजदूरों के लिए जिम्मेदार कंपनी के मालिक को भी अरेस्ट कर लिया जाए। गृह मंत्री ने आगे कहा कि आज जो भी कुछ हुआ वह बिल्डिंग के मालिकों के लालच का ही नतीजा है। कंपनी अपने लालच के लिए बड़ी संख्या में मजदूरों को एक ही बिल्डिंग में भर देती हैं। हम सभी यह तय करें कि दोबारा यह हादसा न हो।