समुदाय विशेष के लोगों से घर खाली करा रहे मकान मालिक
हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हिंसा के बाद सतर्कता

हल्द्वानी/देहरादून: हल्द्वानी में हुई हिंसा के बाद लोग घरों या दुकानों पर रह रहे समुदाय विशेष के किराएदारों को लेकर भी सतर्क हो गए हैं।हिंसा के बाद शहर में ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जहां लोग समुदाय विशेष के किराएदारों से अपने मकान और दुकानों को खाली करवा रहे हैं।
हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा के बाद भय का असर शहर के अन्य हिस्सों में भी देखने को मिल रहा है। चंद अराजक तत्वों के कारण समुदाय विशेष के आम लोगों को शर्मशार होते हुए परेशानी उठानी पड़ रही है। बताया जा रहा है कि दमुवाढूंगा के मल्ला चौफला क्षेत्र में राजू आर्या के एक घर में किराए पर रह रहे समुदाय विशेष के परिवार को हटाने के लिए कुछ लोग पहुंच गए। जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद पांच दिन के भीतर उस परिवार से घर खाली करने को कहा गया है। इसके अलावा तारा सिंह मेहरा के किराए की दुकान को भी खाली करने के लिए भी किराएदार से बोला हुआ है।
बाहरी इलाकों से कर्फ्यू हटाया
हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में कर्फ्यू जारी है। इसके अलावा अन्य इलाकों से कर्फ्यू हटा दिया गया है। इससे पहले शुक्रवार को भी कई इलाकों से कर्फ्यू हटाया गया था। उम्मीद जताई जा रही है कि हल्द्वानी में जल्द ही हालात सामान्य हो जाएंगे। हालांकि चारों ओर पुलिस, पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स का पहरा बरकरार है।