दून लायंस ने जीता उत्तरांचल प्रेस क्लब अंतर क्रिकेट टूर्नामेंट, फाइनल में दून सुपर किंग को 11 रन से हराया
- सीआईएमएस कॉलेज के चेयरमैन ललित जोशी ने विजेता टीम को 31 हजार और उपविजेता को दिए 21 हजार रुपए नकद, मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और एसएसपी अजय सिंह ने खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

देहरादून: उत्तरांचल प्रेस क्लब अंतर क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में दून लायंस ने दून सुपर किंग को 11 रन से हराकर खिताब जीत लिया।
सोमवार को महाराणा प्रताप स्पोटर्स कॉलेज में खेले गए फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए दून लायंस ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 135 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में दून सुपर किंग के बल्लेबाज 18.3 ओवर में 124 रन पर सिमट गए। इस तरह दून लायंस ने ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। विजेता टीम को सीआईएमएस कॉलेज के चेयरमैन ललित जोशी की ओर से इक्कतीस हजार और उप विजेता टीम को इक्कीस हजार का नकद पुरस्कार दिया गया।
दून लायंस की ओर से कप्तान योगेश सेमवाल ने 21 रन, पंकज पंवार 20 रन, राजू पुशोला 16, संदीप गौतम 13 और संतोष चमोली ने 12 रनों का योगदान किया। दून सुपर किंग के कुलदीप सिंह रावत ने 4 और मनबर सिंह रावत व अभय कैंतुरा ने 2-2 विकेट लिए।
दून लायंस का पीछा करते हुए दून सुपर किंग के शैलेंद्र सेमवाल ने 34 रन, कुलदीप सिंह रावत ने 12 रन, मनमोहन शर्मा ने 11 रन और सुमन सेमवाल ने 10 रन का योगदान दिया। दून लायंस की ओर से संजय घिल्डियाल ने 4 विकेट और संदीप बड़ोला और राजू पुशोला ने 2-2 विकेट चटकाए।
मैच के मैन ऑफ द सीरिज मनीष डंगवाल , वहीं बेस्ट बेस्टमैन का खिताब विकास गुसाईं व बेस्ट बॉउलर के खिताब से संदीप बड़ोला को नवाजा गया। टूर्नामेंट के 13 मैचों के मैन ऑफ द मैच सुनील कुमार, कुलदीप सिंह रावत, मनीष डंगवाल, संदीप बड़ोला, हर्षमणि उनियाल, मनीष डंगवाल, साकेत पंत, शिवेश शर्मा, राजू पुशोला, सुरेन्द्र डसीला, अभय कैंतुरा, विकास गुसाईं व संजय घिल्डियाल के नाम रहा, सभी खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह व नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। अंपायर की भूमिका पंकज, मिक्की और स्कोरर दीपक ने निभाई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। कहा कि इस खेल के माध्यम से, हमें पत्रकारिता के साथ-साथ खेलों के महत्व को भी समझने का अवसर मिल रहा है। मुझे खुशी है कि हम खेल के माध्यम से अपने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं। यह प्रतियोगिता न केवल पत्रकारिता में उत्कृष्टता को बढ़ावा देती है, बल्कि हमें सामूहिकता, टीम वर्क और आपसी भाईचारे की भावना भी सिखाती है।
विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल पत्रकारों को आपस में जुड़ने का अवसर देते हैं, बल्कि समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारियों को भी बल प्रदान करते हैं।यह स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और समन्वय की भावना को बढ़ावा देती है।
विशिष्ठ अतिथि सीआईएमएस कॉलेज के चैयरमेन ललित जोशी ने पत्रकारों के 100 बच्चों को अपने कॉलेज में पढ़ाई के लिए ट्यूशन फीस माफी की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि नशा एक ऐसी बुराई है जो धीरे-धीरे हमारे समाज को प्रभावित कर रही है और हमारे युवा पीढ़ी के भविष्य को अंधेरे में धकेल रही है। नशा किसी भी रूप में हो, यह शरीर और मस्तिष्क को नुकसान पहुँचाता है। नशे की लत न केवल व्यक्ति की शारीरिक स्थिति को खराब करती है, बल्कि यह मानसिक स्वास्थ्य, पारिवारिक रिश्ते और समाज पर भी नकारात्मक असर डालती है। जो लोग नशे की लत में फंस जाते हैं, वे अपनी पूरी ज़िंदगी को नष्ट कर देते हैं और अपने परिवारों के लिए भी मुश्किलें पैदा करते हैं। हम जितना जागरूक होंगे, उतना ही हम खुद को और समाज को नशे से बचा सकते हैं।
उत्तरांचल प्रेस क्लब अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह कण्डारी ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए और मौजूद सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पैनेसिया अस्पताल के चैयरमेन रणवीर सिंह चौहान के साथ ही अतिथि स्वराज पार्टी के अध्यक्ष रमेश जोशी, दून डिफेंस एकेडमी के निदेशक संदीप गुप्ता मौजूद थे। अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों को ट्राफी व स्मृति चिन्ह प्रदान किए। कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब महामंत्री सुरेन्द्र सिंह डसीला ने किया। इस अवसर पर प्रेस क्लब कार्यकारिणी के खेल संयोजक अभय सिंह कैन्तुरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सुलोचना पयाल, कोषाध्यक्ष अनिल चन्दोला, संयुक्त मंत्री रश्मि खत्री, संप्रेक्षक शिवेश शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य मो. असद, शूरवीर सिंह भंडारी, संदीप बड़ोला, पंकज भट्ट, मनवर सिंह रावत, दीपक बड़थ्वाल, किशोर रावत, रमन जायसवाल, योगेश रतूड़ी और पदेन सदस्य अजय राणा आदि उपस्थित थे।