विद्युत संविदा कर्मियों ने संघर्ष को एकता मंच का किया गठन
- नियमितीकरण सहित विभिन्न मांगों की अनदेखी का लगाया आरोप, विनोद कवि को सर्वसम्मति से एकता मंच का बनाया संयोजक

देहरादून: ऊर्जा के तीनों निगमों में कार्यरत संविदा कर्मियों ने नियमितीकरण सहित विभिन्न मांगों को पूरा कराने के लिए विद्युत संविदा एकता मंच का गठन किया है। माजरा में आयोजित बैठक में विनोद कवि को संयोजक बनाया गया।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि इस मंच के बैनर तले तीनों निगमों में कार्यरत संविदा कर्मचारियों की नियमितिकरण, समान वेतन, महंगाई भत्ते सहित अन्य कई ज्वलंत मागों को पूरा करने के लिए संघर्ष किया जाएगा। कहा कि संविदा कर्मियों की नियमितीकरण सहित विभिन्न मांगों को लेकर निगम प्रबंधन और सरकार लगातार अनदेखी कर रही है, जिससे उनमें आक्रोश है। 15 साल से ज्यादा समय बाद भी उन्हें नियमित नहीं किया गया है, या चुनींदा लोगों को ही नियमित किया जा रहा है।
विद्युत संविदा एकता मंच शीघ्र ही तीनों निगम प्रबंधनों को नोटिस के माध्यम से आंदोलन की तिथि घोषित करेगा। इसके अलावा, संगठन में नागेंद्र मैंदोला, मनोज पंत, मंजू तिवारी, लाल सिंह गुसाईं और पंकज रावत सह संयोजक बनाए गए। इसके अलावा, अनिल भट्ट, सुनील चौहान, सुभाष डोभाल, संदीप रावत, कैलाश उपाध्याय, सुरेन्द्र प्रसाद, प्रेम भट्ट, बृजमोहन रावत, जौनी गुलेरिया और विकास पुंडीर प्रचार प्रभारी बनाया गया।