#uttarakhand newsउत्तराखंडकाम की खबरप्रेरणादायक/मिसालशिक्षा

ओएनजीसी ने बोक्सा जनजाति विद्यालय टिपरपुर में किया दो कक्षा कक्षों का निर्माण

देहरादून: देश की महारत्न कंपनी ओएनजीसी ने अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी पहल को आगे बढ़ाते हुये इंदिरा राष्ट्रीय बोक्सा जनजाति विद्यालय टिपरपुर में दो कक्षा कक्षों निर्माण और शैक्षिक संसाधनों के रुप में मेज कुर्सी, स्कूल बैग आदि प्रदान किये। विद्यालय में आयोजित एक सादे समारोह में सीजीएम हेड कॉर्पोरेट एडमिन नीरज कुमार शर्मा ने उक्त निर्मित दो कक्षा कक्षों का विधिवत उद्घाटन किया, इस अवसर पर नीरज कुमार शर्मा ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से एससी/एसटी समुदाय का समर्थन करने के लिए डोंगसी की निरंतर प्रतिबद्धता वंचित समुदायों की समग्र प्रगति और कल्याण में योगदान देने के ओएनजीसी अपने व्यापक सीएसआर लक्ष्यों के साथ समरेखित है।

इस मौके पर क्षेत्र की ग्राम पंचायत के सदस्य, स्कूल समिति के सदस्यों, स्कूलों के प्रधानाचार्यों, शिक्षकों और छात्रों द्वारा ओएनजीसी की इस पहल स्वागत किया गया l स्कूल समिति जो लंबे समय से शैक्षिक बुनियादी ढांचे में सुधार की दिशा में काम कर रही है, ओएनजीसी के योगदान के लिए गहरी प्रशंसा व्यक्त की, रूप से शिक्षा और बुनियादी ढांचे के विकास के क्षेत्रों में इन प्रयासों के माध्यम से ओएनजी न केवल समुदाय का उत्थान कर रहा है, बल्कि यह भी सुनिश्चित कर रहा है और विकासनगर के बच्चों को समृद्ध शिक्षण वातावरण में पनपने का अवसर दिया जाए। इन परियोजनाओं को उड़ान संस्था से कक्षा-कक्षों के निर्माण के लिए 14,92,141 रुपये तथा होप फॉर ह्यूमन सोसाइटी नामक एनजीओ के सहयोग से शैक्षिक संसाधनों की खरीद के लिए 13,92,372 रुपये की उदार निधि से पूरा किया गया।
इस अवसर पर सीजीएम हेड कॉर्पोरेट एडमिन नीरज कुमार शर्मा के साथ चंदन सुशील साजन प्रभारी सीएसआर, राजेश कालेकुरी प्रभारी आरक्षण सेल और जमशेद, ऑल इंडिया एससी/एसटी कर्मचारी कल्याण संघ के अध्यक्ष, क्षेत्र की ग्राम पंचायत, स्कूल समिति के सदस्य, स्कूलों के प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं छात्र भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button