उत्तराखंडपर्सनालिटीराजनीतिशिक्षा

नीट का पेपर लीक, प्रियंका ने मोदी पर साधा निशाना

लखनऊ: कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने नीट का पेपर लीक होने के दावे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है, लेकिन पीएम मोदी पूरे मामले को लेकर चुप क्यों हैं?

   

प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ”एक बार फिर से NEET का पेपर लीक होने की खबर आ रही है. देश के 24 लाख युवाओं के भविष्य के साथ फिर से खिलवाड़ हुआ. पिछले दस बरसों से करोड़ों होनहार युवाओं के साथ चल रहा यह सिलसिला बंद होने का नाम नहीं ले रहा है. क्या देश के प्रधानमंत्री इस पर कुछ कहेंगे? युवाओं को बहलाने के लिए संसद में पेपर लीक के खिलाफ कानून पास हुआ था. वह कानून कहां है? लागू क्यों नहीं होता?”

 

उन्होंने आगे कहा, ”इसीलिए बेरोजगारी और नौकरियों में भ्रष्टाचार इस चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा है. हमारे न्याय पत्र का संकल्प है कि पेपर लीक बंद होगा. भर्तियां कैलेंडर के हिसाब से निकलेंगी. खाली पद भरे जाएंगे. युवाओं के भविष्य के साथ यह खिलवाड़ बंद होगा और हम ये करके दिखाएंगे.”

 

दऱअसल, देश भर में रविवार (5 मई, 2024) को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट (नीट) की यूजी परीक्षा आयोजित की गई. इस दौरान सवाई माधोपुर के एक केंद्र से कुछ परीक्षार्थी प्रश्‍नपत्र लेकर जबरन बाहर निकल गए थे.

 

वहीं कई उम्मीदवारों ने शिकायत की कि उन्हें हिंदी माध्यम के बजाय अंग्रेजी माध्यम का पेपर दिया गया. हालांकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कहा कि पेपर लीक होने की खबरें गलत है.

 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने क्या कहा?

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कहा कि पेपर लीक का दावा गलत है. सवाई माधोपुर में, एक केंद्र पर नीट परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को हिंदी माध्यम के बजाय अंग्रेजी माध्यम का पेपर गलती से दिया गया.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button