
- मसूरीः मसूरी में रविवार सुबह चार बजे द रिंक होटल में आग लग गई, जिससे अफराफरी मच गई। प्रारंभिक सूचनाओं के अनुसार होटल के सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं।
रविवार सुबह चार बजे करीब एकाएक होटल के एक कमरे में आग लगी, जो भड़कती चली गई। होटल में आग लगी देखकर किसी ने पुलिस और दमकल को सूचित किया। होटल घनी आबादी क्षेत्र से घिरा होने के कारण आसपास के भवनों को भी खतरा बना हुआ है। बताया जा रहा है कि होटल के अंदर करीब 50 कर्मचारी थे, जो खुद बाहर निकल गए, जबकि होटल मालिक किसी तरह खिड़की तोड़कर बाहर निकले। खबर लिखे जाने तक दमकल टीम आग बुझाने में लगी थी।