#uttarakhand newsउत्तराखंडकानूनक्राइमन्यायालय
जमानत के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए प्रणव चैंपियन

हरिद्वार: 27 जनवरी से जेल में बंद पूर्व विधायक और भाजपा नेता कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन कोर्ट को जमानत मिलने के बाद अस्पताल से भी डिस्चार्ज कर दिया गया है। अस्पताल से बाहर आते ही चैंपियन सीधे अपने देहरादून आवास के लिए रवाना हुए। पूर्व विधायक चैंपियन को देहरादून पुलिस ने 27 जनवरी को गिरफ्तार कर हरिद्वार पुलिस के हवाले किया था। चैंपियन ने करीब 20 दिन जेल में बिताए, लेकिन तबीयत खराब होने के कारण उन्हें हरिद्वार के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
वहीं बुधवार 19 मार्च को हरिद्वार जिला अस्पताल पहुंचकर रोशनाबाद जेल प्रशासन ने उन्हें रिहा किया. वहीं अस्पताल के बाहर उनके समर्थकों की भारी भीड़ जुटी रही। चैंपियन ने कहा कि, मुझे भारतीय न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है। आज सत्य की जीत हुई।