उत्तराखंडमुख्यमंत्री घोषणा

आगामी बजट सत्र में आएगा सख्त भू-कानून: धामी

देहरादून/नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के चाणक्यपुरी क्षेत्र में उत्तराखंड भवन का लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की अहम बातें कही। उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्यहित में अनेक निर्णय लिये हैं। समान नागरिक संहिता की दिशा में कदम उठाने वाला उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य है। जल्द ही यूसीसी राज्य में लागू करने की दिशा में कार्य किये जा रहे हैं। राज्य में देश का सबसे प्रभावी नकल विरोधी कानून लागू किया गया है, जिससे प्रदेश के युवाओं में नया आत्मविश्वास जगा है। हर जनपद से युवाओं का चयन हो रहा है। विगत तीन वर्षों में राज्य में 18500 सरकारी पदों पर नियुक्तियां दी गई हैं। राज्य में धर्मान्तरण को रोकने के लिए सख्त कानून लागू किया गया है, जो देवभूमि की पवित्रता और संस्कृति की रक्षा करेगा। उन्होंने कहा की 05 हजार से भी अधिक सरकारी जमीन जो गैरकानूनी रूप से कब्जे में थी,उसको अतिक्रमण से मुक्त कराया है। प्रदेश में लव जिहाद और थूक जिहाद जैसी घटिया मानसिकता के खिलाफ भी कड़ा रूख अपनाते हुए सख्त कार्रवाई की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले बजट सत्र में एक सख्त भू-कानून भी लाया जायेगा, जिसकी काफी लंबे समय से प्रतिक्षा है। राज्य सरकार उत्तराखण्ड के अंतिम छोर के व्यक्ति तक विकास की धारा से जोड़ने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button