केदारनाथ की जनता कमल खिलाने को तैयार: धामी
-मुख्यमंत्री धामी ने चोपड़ा में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के लिए वोट मांगे, कहा, कांग्रेस सनातन संस्कृति की विरोधी, राजनीति भी विभाजनकारी

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को केदारनाथ विधानसभा के अंतर्गत चोपता (तल्ला नागपुर) में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के पक्ष में आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाने की अपील की। कहा कि हमारी सरकार ने मातृशक्ति को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की हैं जिनके माध्यम से केदारनाथ यात्रा के दौरान भी क्षेत्र की महिलाओं ने स्थानीय उत्पादों का विपणन कर लगभग एक करोड़ की आय की।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा इस क्षेत्र और प्रदेश की भावना को आहत किया है। उनकी राजनीति विभाजनकारी रही है और उनकी सोच सनातन संस्कृति के विरोध में रही है। जब-जब उत्तराखण्ड पर संकट आया, तब कांग्रेस ने केवल राजनीति की और लोगों को भ्रमित करने का प्रयास किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में केदारनाथ विधानसभा में अभूतपूर्व विकास कार्य किए गए हैं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस उपचुनाव में देवतुल्य जनता भाजपा द्वारा किए गए विकास कार्यों पर विश्वासरूपी मुहर लगाते हुए पुनः कमल खिलाने जा रही है।