#uttarakhand newsउत्तराखंडकाम की खबर
सीएम ने उत्तरकाशी में अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज जनपद उत्तरकाशी के अति वृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री आपदा प्रभावित क्षेत्रों की वास्तविक स्थिति का आंकलन कर राहत और बचाव कार्यों की पुनः समीक्षा करेंगे।
मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को पूर्व में निर्देश दिए थे कि प्रभावित लोगों को त्वरित सहायता पहुंचायी जाए तथा आवश्यक संसाधनों की कोई कमी न हो। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि राज्य सरकार आपदा की इस घड़ी में प्रत्येक प्रभावित नागरिक के साथ खड़ी है। सरकार द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
—————
तवाघाट के पास मार्ग सुचारू
टनकपुर: कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग पर तवाघाट के पास बाधित सड़क को सुचारू कर दिया गया है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवानों ने मिलकर रास्ता ठीक किया।