
बलरामपुर: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यात्रियों से भरी रोडवेज बस नेशनल हाईवे 730 पर लौकहवा के पास पलटी। बस पुल की रेलिंग तोड़ कर नीचे गिरी।
ये हादसा शुक्रवार सुबह 5.30 बजे हुआ। 36 लोगों को लेकर ये बस यात्रा कर रही थी। तभी अचानक अनियंत्रित होकर बस पुल की रेलिंग तोड़ कर नीचे जा गिरी। बता दें कि कई लोगों के बस में फंसे होने की आशंका है। वहीं राहत और बचाव कार्य भी तेजी से जारी है।
चालक की हालत गंभीर
हादसे के तुरंत बाद ही लोगों को बचाने का कार्य भी पूरा किया गया। घायलों को जिला मेमोरियल अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर में इलाज के लिए पहुंचाया गया है। इस हादसे में चालक संतोष कुमार सैनी को गंभीर चोटे आई हैं और उनकी हालत गंभीर है। वहीं, परिचालक सूरज को भी गंभीर चोट आई हैं। सूरज मऊ के इटौरा गांव का रहने वाला है।