उत्तर प्रदेशउत्तराखंडचारधाम यात्रादुर्घटना
गंगा में नहाते समय युवक डूबा, लापता

ऋषिकेश: गर्मी का प्रकोप चरम पर है। सूर्य देव के तपिश से बचने के लिए लोग इन दिनों उत्तराखंड का रुख किए हुए और गर्मी से राहत पाने के लिए नदी झरनों तालाबों में डुबकी लगा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर से भी एक 25 वर्षीय युवक अर्जुन पुत्र जमन सिंह निवासी रघुपुरा गौतम बुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश साथियों के साथ घूमने आया था। रविवार सुबह 6:30 बजे करीब वह राम झूला से आगे हनुमान घाट पर गंगा में नहाते समय बह गया। इस घटना की जानकारी पर एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम अपने आवश्यक उपकरणों के साथ घटनास्थल को रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम ने बोट की सहायता से घटनास्थल से पशुलोक बैराज व भीमगौड़ा बैराज तक सर्च अभियान चलाया, लेकिन युवक अर्जुन का पता नहीं चल पाया।